DEHRADUN : एंटी ब्रेकलॉक सिस्टमक्र एबीएसक्र के विरोध में दून गढ़वाल ट्रैकर जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति ने वेडनसडे को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की. हड़ताल की वजह टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग कोटद्वार आदि पहाड़ी मार्गों पर एक भी ट्रैकर नहीं चला.


पैसेंजर रहे परेशानएबीएस के विरोध में एक भी ट्रैकर नहीं चला, जिससे पैसेंजर पूरे दिन परेशान हो रहे हैं. शहर में रिस्पना और राजपुर रोड स्थित एमडीडीए पार्किंग दोनों जगहों से पहाड़ी मार्गों के लिए ट्रैकर जाते हैं. वेडनसडे को इन दोनों ही जगहों पर ट्रैकर खड़े दिखाई दिए, जिससे सवारियां इधर-उधर भटकती रही. दून गढ़वाल ट्रैकर जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति के अध्यक्ष राजन ममगाई ने बताया कि वर्ष 2007 में सेंटर गवर्नमेंट ने एंटी ब्रेकलॉक सिस्टम लागू किया था, लेकिन उत्तराखंड में परमिट लेते हुए एबीएस नहीं मांगा गया. रिन्यू नहीं हो रहे परमिट
 विगत वर्ष 31 मार्च से हमारे परमिट रिन्यू नहीं हो पा रहे हैं. एबीएस लगाने की मांग की जा रही है, जिसका सभी जिप्सी व कमांडर चालक विरोध करते हैं. फिलहाल सांकेतिक हड़ताल करते हुए सीएम, परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव को ज्ञापन दे दिया गया है. इसके बावजूद भी परमिट रिन्यू नहीं हुए तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए सीएम आवास व विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

Posted By: Ravi Pal