अपने मोस्ट अवेटेड एंड्रोइड फोन नोकिया एक्स या नॉरमैंडी को लेकर नोकिया काफी एक्साइटेड है और शायद इसीलिए वो इसके प्रमोशन के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. लगातार लीक्स के बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शुरू होने से कुछ ही दिन पहले नोकिया ने फिर इस फोन की टीजर इमेजेस रिलीज की हैं.


हालांकि नोकिया एक्स की टीजर इमेजेस इस डिवाइस के बारे में कोई बड़ा खुलासा नहीं कर रही हैं, लेकिन इनमें 'एक्स' मार्क बनाया गया है. ये इमेजेस नोकिया की Weibo साइट पर पोस्ट की गई हैं. पहली टीजर इमेजेस में दो बंदर दिखाए गए हैं. एक बंदर नीचे खड़ा है और दूसरा पेड़ के ऊपर. माना जा रहा है कि नोकिया मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में दो डिवाइसेस ला सकता है. इनमें से एक नोकिया का एंड्रोइड फोन हो सकता है और इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि विंडोज के सेक्शन में भी कुछ नया आ सकता है.  दूसरी टीजर इमेज में पेड़ की जड़ें दिख रही हैं जिनकी शेप डीएनए जैसी है और उनमें एक एक्स मार्क को हाइलाइट किया गया है.
तीसरी इमेज में पाइरेट ट्रेजर जैसी इमेज है जिसपर ग्रीन कलर का'X' मार्क बना है जो नेगेटिव स्पेसेस से एरोज के बीच में बना है और ये एरोज अंदर की तरफ प्वाइंट कर रहे हैं.मेंडे को नोकिया एक्स की सो कॉल्ड प्रेस फोटो लीक हुई थी जिससे इसके नाम पर स्टैम्प लग गई थी. @evleaks के थ्रू ये इमेज लीक की गई थी.

Posted By: Surabhi Yadav