सभी कंपनीज मार्केट में अपने शेयर को बढ़ाने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ नया ट्राय करती रहती हैं. जिस तरह फेसबुक के पॉपुलर होने पर एचटीसी ने फेसबुक डेडिकेटेड बटन के साथ एचटीसी चाचा लॉन्च किया था कुछ उसी तरह नोकिया अपने आशा सिरीज के फोन आशा 500 में पॉपुलर मेसेजिंग सर्विस वॉट्सएप लाने की सोच रही है.


नोकिया आशा सीरीज की एशिया में सक्सेस को देखते हुए इस सीरीज के नए मॉडल लाने की तैयारी में है. इसीलिए नोकिया आशा 500 को जल्द ही लॉन्च करना चाह रही है.  इस फोन की ऑफिशियल अनाउंससमेंट से पहले रीसेंट्ली इवलीक्स ने इस फोन की इमेजेस लीक कर दी हैं. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा.इन इमेजेस को देखकर ये पता चलता है कि नोकिया आशा 500 में पॉपुलर  मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप भी मिलेगी यानि आपको वॉट्सएप इंटरनेट से डाउनलोड करके इंस्टॉल नहीं करना होगा. वॉट्सऐप को नए आशा ओएस पर लाने की डिमांड काफी दिनों से की जार रही थी और अब इसके आने से नोकिया को आशा सीरीज के फोन्स की सेल बढ़ाने में हेल्प मिल सकती है.
आशा 500 ड्यूल सिम फोन होगा. ये भी लग रहा है कि इसमें लूमिया 620 की तरह बैक पैनल काफी ग्लॉसी फिनिश का होगा.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav