नॉर्थ कोरिया में कड़ी निगरानी के बीच इंटरनेट की शुरुआत की गई है। अभी तक यहां आम लोगों के लिए इंटरनेट चलाने पर रोक लगी थी जिसे अब किम सरकार ने हटा दिया है। यह सब कुछ कंप्यूटर के निजी नेटवर्क इंट्रानेट पर किया गया है। हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर नॉर्थ कोरिया ने बैन लगा रखा है।


टीवी देखनानॉर्थ कोरिया में सरकारी चैनल के अलावा और चैनल देखना बैन गैरकानूनी है। यहां पिछले साल कोरियन टीवी देखने वाले 80 लोगों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया था। यहां पर टीवी देखने पर बैन लगा हुआ है।म्यूजिक बजानानॉर्थ कोरिया में म्यूजिक बजाना भी प्रतिबंधित है। यहां सिर्फ तानाशाह किम जोंग उन के लिए आयोजित किए गए प्रोग्राम में ही म्यूजिक और सिंगिंग की अनुमति है। धार्मिक स्वतंत्रतानॉर्थ कोरिया में धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है यहां एक क्रिश्चियन महिला को सिर्फ इसलिए सजा-ए-मौत दी गई थी क्योंकि वह बाइबिल की कॉपी पब्लिक में बांट रही थी। शराब पीना
नॉर्थ कोरिया में शराब पीना प्रतिबंधित है। 2013 में नॉर्थ कोरिया के एक मिलिट्री अफसर को शराब पीने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी। उस समय पूर्व तानाशाह किम जोंग की मौत के सौ दिन भी पूरे नहीं हुए थे। इसके लिए 100 दिनों का शोक रखा गया था। इस अवधि में उस अफसर ने शराब पीने की हिमाकत की थी जिस कारण उसे मौत की सजा का आदेश मिला।

Posted By: Prabha Punj Mishra