भारत सरकार ने देश में सभी तरह के इमरजेंसी नंबर को हटा कर एक नंबर लाने का फैसला किया है। ये नंबर यूके और यूएस के आपातकालीन नंबरों की तर्ज पर होगा।


यूएस यूके की तर्ज पर होगी 112 की शुरुआतभारत सरकार ने नेशनल इमरजेंसी नंबर 112 शुरु करने का फैसला किया है। ये नंबर यूएस के 911 और यूके के 999 की तर्ज पर होगा। 112 के आस्तित्व में आने के बाद 100 पुलिस 102 एंबुलेंस और 108 डिजास्टर मैनेजमेंट जैसे नंबरों की ज़रूरत खत्म हो जाएगी।सभी तरह की इमरजेंसी के लिए एक नंबर की आवश्यकता काफी वक्त से महसूस की जा रही थी। खबर के मुताबिक अगले एक साल में बाकी सभी तरह के आपातकालीन सेवाओं के नंबर हटा दिए जाएंगे।112 के लिए राज्यों में खोले जाएंगे कॉल सेंटर
टेलीकॉम विभाग ने ट्राई के सुझावों को स्वीकार कर लिया है और टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद की मंजूरी के बाद यह सेवा शुरु हो जाएगी। यह सेवा सभी को उनकी भाषा में मिले इसके लिए राज्यों को कॉल सेंटर शुरु करने होंगे। इस सेवा को सुनिश्चित करने के लिए कॉल करने वाले के डेटा पर काम किया जाएगा। इसके बाद उसकी जानकारी संबंधित विभाग को भेजी जाएगी ताकि उसे सही और उचित मदद मिल सके।

Posted By: Prabha Punj Mishra