-21 शिक्षकों को हिरासत में लिया, बाद में छोड़े गए

PATNA: जिला शिक्षा कार्यालय में पिछले तीन दिनों से काबिज हड़ताली शिक्षकों को शनिवार को पुलिस ने जबरन हटाकर परिसर खाली करा दिया। शनिवार को शिक्षक नारेबाजी कर रहे थे, इसी बीच दोपहर में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान डीईओ कार्यालय पहुंचे और शिक्षकों को अविलंब कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया। पुलिस को देख शिक्षकों ने नारेबाजी और तेज कर दी। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला एवं नारेबाजी कर रहे शिक्षकों पर पानी की बौछार शुरू कर दी। बौछार तब तक जारी रही, जब तक शिक्षक नहीं हटे।

बर्खास्तगी के खिलाफ गुस्सा

जो शिक्षक धरनास्थल से नहीं हटे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 21 शिक्षकों को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। बाद में कार्यालय में पूर्व की तरह कामकाज शुरू हुआ। शिक्षक अपने दो साथियों की बर्खास्तगी के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को शिक्षकों ने सरकार की दमनकारी नीति बताया। विरोध में रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन करेंगे।

Posted By: Inextlive