भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने के लिये आम आदमी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है. पार्टी अब इसके लिये एक एंटी-करप्शन ऐप तैयार करा रही है. इस ऐप में ऑडियो और वीडियो रिकार्डिंग के जरिये घूसखोरी और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं इसके साथ ही एंटी करप्शन हेल्‍पलाइन को फिर से चालू करने की योजना है.


स्मार्टफोन पर डाउनलोडदिल्ली में आम आदमी पार्टी हर हाल में भ्रष्टाचार रोकने के लिये प्रयासरत है. अब इस दिशा में पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के लिये एक ऐप ला रहे हैं. जी हां वह भ्राष्टाचारी नेताओँ और अधिकारियों को ईमानदारी का पाठ पढा़ने के लिए ही यह तगड़ी योजना तैयार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो यह ऐप लगभग तैयार हो चुका है. बस इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस ऐप की मदद से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करना आसान होगा.जिससे कहीं पर भी घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामले को आसानी से इसमें कैद किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस ऐप को किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकेगा. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य
सबसे खास बात यह है कि ऐप डाउनलोड के बाद ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर वह अपने आप सरकार के संचालन वाले सर्वर पर चली जायेगी.इसके अलावा आम आदमी पार्टी दिल्ली के तालकटोरा में एक एंटी करप्शन हेल्पलाइन को फिर से शुरू करने जा रही है. सरकार ने इसे 2013 में सत्ता में आने पर शुरू किया था जो बीच में बंद हो गयी थी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सयोंजक अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले ही दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का वादा कर रहे थे. इसके लिये वह भ्रष्टाचार के मामलों को स्टिंग ऑपरेशन के जरिये खोलते थे. इसकी मदद से उन्होंने कई अधिकारियों की पोल भी खोली थी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh