अब लड़कियां ही नहीं लड़के भी स्‍कर्ट पहन सकेंगे। लंदन के स्‍कूलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही गहमागहमी के बाद यह फैसला लिया गया है। ब्रिटिश सरकार के नए फरमान की माने तो लड़के हो या लड़कियां उन्‍हें जिस को पहने में सहज महसूस करें वह पहन सकते हैं।


जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म्स को अपनायाब्रिटेन के 80 स्कूलों ने बच्चों के लिए जेंडर न्यूट्रल यूनिफॉर्म्स को अपनाया है। जिसमें अगर लड़के चाहते हैं तो वे स्कर्ट्स पहन सकते हैं और वहीं लड़कियां- ट्राउजर्स। ब्रिटिश सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्राप्त इस पहल में शिक्षण संस्थानों से ट्रांसजेंडर चिल्ड्रन को लेकर काफी संवेदनशील रहने के लिए कहा गया है।ब्रिटिश सरकार ने जारी किया फरमानब्रिटिश सरकार के फंड से शुरू इस अभियान में ट्रांस चिल्ड्रन्स को लेकर बेहद संवेदनशील होने के लिए कहा गया है जो अपनी जेंडर आइडेंटिटी को लेकर सवाल कर रहे हैं। करीब 80 स्टेट रन स्कूल्स ने इन जेंडर न्यूट्रल पॉलिसीज़ को लागू किया है।जिसमें सहज हों वह ड्रेस पहने
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल्स ने लड़कियों और लड़कों के ड्रेस कोड में रेफ्रेंस देना भी छोड़ दिया है। उन्होंने अपनी यूनिफॉर्म पॉलिसी को फिर से तैयार किया है। उनसे कहा गया है कि वे कोई भी ड्रेस पहन सकते हैं। जिसमें वह सबसे ज्यादा आराम दायक महसूस करते हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra