रिलायंस जियो के प्‍लान और उसके प्रति लोगों का झुकाव देखते हुए दूसरी निजी टेलीकॉम कंपनियां काफी टेंशन में हैं। कई टेलीकॉम कंपनियों ने तो अपने डाटा प्‍लान काफी हद तक सस्‍ती कर दिए हैं। ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी ने अब पूरी तरह से निजी टेलीकॉम कंपनियों से टक्‍कर लेने का प्‍लान कर लिया है। अब वह थ्री जी स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा देने जा रही है।


पूरी तरह टक्कर देगीजी हां अब भारत संचार निगम लिमिटेड ने निजी कंपनियों को अकेले टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। बीएसएनएल अब लैंडलाइन का रेंटल कम करने के साथ ही प्रीपेड डाटा प्लान को भी काफी हद तक सस्ता कर रही है। यह कंपनी ऐसे-ऐसे प्लान दे रही है जिन्हें सुनकर शायद आपको कुछ पलों के लिए यकीन ही न हो। इस संबंध में एसडीई कामर्शियल हरीश पंत का कहना है कि बीएसएनएल की कोशिश है कि यूजर्स निजी कंपनियों की अपेक्षा इस कंपनी की सर्विस लेने के लिए आगे आएं। लगातार निजी कंपनियों के डाटा प्लान सस्ते करने के बाद बीएसएनएल ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने लैंडलाइन का रेंटल 220 रुपये प्रतिमाह से घटाकर 49 रुपये कर दिया है। ऐसे हैं डाटा प्लान
वहीं डाटा प्लान में भी कई जबर्दस्त स्कीम हैं। जिसमें 1199 रुपये के प्लान में दो एमबीएस की स्पीड अनलिमिटेड थ्री जी की सुविधा के साथ मिल रही है। यह प्लान एक महीने के लिए वैलिड होगा। वहीं प्रीपेड यूजर्स को 1199 रुपये के प्लान में थ्री जी स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। यह भी एक महीने के लिए ही होगा। इसके अलावा प्रीपेड में 549 रुपये के प्लान में 10 जीबी डाटा थ्री जी स्पीड के साथ एक महीने के लिए होगा। वहीं ब्रॉडबैंड में 249 रुपये के प्लान में एक माह के लिए 2एमबीएस की स्पीड के साथ टू जी डाटा मिलेगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra