- गोरखपुर से आठ घंटे में पहुंचा जा सकगा रियाध, जेद्दाह पहुंचने में लगेगा सात घंटे का समय

- जेद्दाह की एक और रियाध के लिए 15 अगस्त से उड़ेगी कनेक्टिंग फ्लाइट

GORAKHPUR: गोरखपुर एयरपोर्ट को हाइटेक बनाने और हर शहर के साथ विदेश से भी जोड़ने के लिए तेजी से काम हो रहा है। गोरखपुर और आस-पास के जिलों से अच्छी खासी आबादी सउदी अरब की राजधानी रियाध में जाकर कमाती है। साथ ही गोरखपुर से हज के लिए जेद्दाह जाने वालों की भी अच्छी खासी संख्या है। अभी तक जेद्दाह और रियाध जाने वाले लोगों को लखनऊ और दिल्ली में जाकर फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी। लेकिन अब स्पाइस जेट ने गोरखपुर से गल्फ कंट्री जाने वालों की मुश्किलें आसान कर दी हैं। अब ऐसे पैसेंजर्स को गोरखपुर से ही गल्फ कंट्री की इन दोनों जगहों पर जा सकेंगे। स्पाइस जेट एयरलाइंस ने गोरखपुर समेत पूरे पूर्वाचल में पैसेंजर्स की संख्या देखकर ये कनेक्शन जोड़ा है। अब यहां से जेद्दाह के लिए एक अगस्त और रियाध के लिए 15 अगस्त से डेली कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ी जा सकेगी।

रियाध कमाने जाते हैं काफी लोग

सउदी अरब की राजधानी रियाध में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती की अच्छी खासी आबादी कमाने जाती है। अभी तक रियाध जाने के लिए इन लोगों को लखनऊ या फिर दिल्ली जाकर फ्लाइट की सुविधा मिलती थी। वहीं रियाध से वापस कमाकर लौटने पर सुरक्षा के लिए घरवाले भी दिल्ली या लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर अपने लोगों को रिसीव करते हैं। गोरखपुर से फ्लाइट का कनेक्शन जुड़ने के बाद इन लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इस दिन से होगी शुरूआत

1 अगस्त से जेद्दाह के लिए गोरखपुर से मिलेगी स्पाइस जेट की फ्लाइट। 15 अगस्त से रियाध जाने के लिए मिलेगी स्पाइस जेट की फ्लाइट।

गोरखपुर-मुंबई-जेद्दाह

15.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात 22.15 पर पहुंचेगी।

गोरखपुर-मुंबई-रियाध

3.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात में 11.10 पर पहुंचेगी।

अभी तक इन जगहों के लिए गोरखपुर से फ्लाइट

गोरखपुर- दिल्ली

गोरखपुर-हैदराबाद

गोरखपुर-कोलकाता

गोरखपुर- मुंबई

गोरखपुर -बंगलुरू

गोरखपुर-दिल्ली

फ्लाइट का समय

इंडिगो एयरलाइंस

एराइवल- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 11.10 सुबह

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली-11.40 सुबह

एराइवल-बंगलुरू-गोरखपुर- बंगलुरू-1.45 रात

डिर्पाचर-बंगलुरू-गोरखपुर- बंगलुरू-2.15 रात

एराइवल-हैदराबाद-गोरखपुर-कोलकाता-12.05 रात

डिर्पाचर- हैदराबाद-गोरखपुर-कोलकाता- 12.35 रात

एराइवल- कोलकाता-गोरखपुर- हैदराबाद- 4.00 रात

डिर्पाचर- कोलकाता-गोरखपुर-हैदराबाद-4.30 रात

स्पाइस जेट एयरलाइंस

एराइवल- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 12.55 रात

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर- दिल्ली-1.25 रात

एराइवल- मुंबई -गोरखपुर- मुंबई- 2.30 रात

डिर्पाचर- मुंबई-गोरखपुर- मुंबई- 3.10 रात

एराइवल-मुंबई-गोरखपुर-मुंबई- 4.30 रात

डिर्पाचर- मुंबई-गोरखपुर- मुंबई- 5.00 रात

एयर इंडिया एयरलाइंस

एराइवल- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 3.20 रात

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 3.45 रात

कोट

मेरे भाई रियाध में काम करते हैं। हर बार उन्हें दिल्ली जाकर फ्लाइट पकड़ानी पड़ती है। आने पर फिर दिल्ली जाना भी पड़ता है। गोरखपुर से कनेक्शन जुड़ जाने से समय की बचत होगी।

गिरिश कुमार

अभी तक दिल्ली और लखनऊ से ही फ्लाइट मिलती थी। गोरखपुर से कनेक्शन जोड़ने का स्पाइस जेट ने सराहनीय काम किया है। इससे पैसेंजर्स को आराम मिलेगा।

शकील

वर्जन

गल्फ कंट्री जाने वाले पैसेंजर्स की यहां अच्छी खासी संख्या है। इसे देखते हुए गोरखपुर से जेद्दाह और रियाध के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा की गई है।

- राहुल, यूपी सेल्स हेड, स्पाइस जेट

Posted By: Inextlive