एनटीए ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी किए। परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई इन परीक्षाओं में करीब 20000 छात्रों ने 30 विषयों में 100 परसेंट मार्क्स पाए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई / आईएएनएस)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक सीयूईटी यूजी वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने अंक देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम 90 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। एनटीए के अनुसार सीयूईटी यूजी में करीब 20,000 छात्रों ने 30 विषयों में 100 परसेंट मार्क्स पाए हैं। अब विश्वविद्यालय और कॉलेज अपनी कट-ऑफ सूची तैयार करेंगे।पहले स्लॉट में 8,10,000 स्टूडेंट एनटीए ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा आयोजित की, जो विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली आम प्रवेश परीक्षा थी। सीयूईटी यूजी 2022 भारत के 259 शहरों और नौ शहरों में 489 केंद्रों में आयोजित किया गया था। एनटीए के अनुसार, पहले स्लॉट में 8,10,000 जबकि दूसरे स्लॉट में 6,80,000 ने भाग लिया।


सीयूईटी के अंकों के बेस पर एडमिशन

सीयूईटी यूजी ऐंसर सीट की आधिकारिक तौर पर 8 अगस्त को जारी की गई थी। ऐंसर की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय समेत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले सीयूईटी के अंकों के बेस पर हो रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय है।

Posted By: Shweta Mishra