हाल ही में मुंबई का एक वृद्ध दंपति अचानक से चर्चा में आ गया है। इस दंपति ने राष्‍ट्रपत‍ि को एक पत्र ल‍िखा है। इस पत्र में उसने अपने लि‍ए इच्छामृत्यु की मांग की है। खास बात तो यह है कि पत्र में इच्छामृत्यु के ल‍िए जो वजह बताई गई वह काफी हैरान करने वाली है। आइए यहां जानें वो वजह...


दोनों ने इच्छामृत्यु की मांग कीइस दुनिया में आने के बाद हर किसी की चाहत होती है वह काफी लंबी जिंदगी जिए। इसके लिए लोग काफी कोशिश करते हैं लेकिन मुंबई के एक वृद्ध दंपति ने हाल ही अपनी इच्छामृत्यु की मांग की है। मुंबई के चरनी रोड पर रहने वाले 86 वर्षीय नारायण लवाते जो 1989 में ही राज्य परिवहन निगम की सेवा से रिटायर हो चुके हैं। वहीं 79 वर्षीय उनकी पत्नी जो मुंबई के ही एक सरकारी स्कूल की प्राध्यापिका रही हैं। जीवित रहने का कोई मतलब नहीं
इतना ही नहीं इस उम्र में वे दोनों अब देश और समाज के लिए किसी तरह का अपना योगदान भी नहीं दे सकते। उम्र के इस पड़ाव में उनका अधिकांश समय एक जगह बैठे हुए ही बीतता है। इसलिए उन दोनों को लगता है कि अब उनके जीवित रहने का भी कोई मतलब नहीं है। वे बोझ नहीं बनना चाहते हैं। अब आगे जीवन जीने की इच्छा नही रह गई है। इसलिए उन्होंने संवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है।

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर अपने ऊपर होने वाले खर्च का भी ऐसे रखते थे हिसाब, जानें ये 7 खास बातें

Posted By: Shweta Mishra