वर्ल्ड में सबसे पुरानी फोर्ड कार अगले महीने अमेरिका में नीलामी होगी. यह कार 109 साल पुरानी है. इसकी नीलामी से करीब एक करोड़ 60 लाख रुपये मिलने की संभावना है.

चैसिस 30 नाम की इस कार को नई कंपनी को दिवालिया होने से बचाने के लिए भी जाना जाता है. ब्रिटिश पेपर डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अक्टूबर को पेंसिलवेनिया में इसकी नीलामी की जाएगी. फोर्ड की पहली डिजाइन कार ‘मॉडल ए’ थी.


चैसिस 30 इसकी तीसरी डिजाइन थी और इसको 1903 और 1904 के बनाया गया था. अगर इस मॉडल को बनाया नहीं गया होता तो कंपनी ठप हो चुकी होती. 1903 में नई स्टैबलिश की गई कंपनी फाइनेनशली बहुत बुरी हालत में थी. इसका कुल कैश सेविंग्स केवल  223.65 डॉलर (करीब 12 हजार रुपये) था. मॉडल ए में 1668 सीसी का इंजन लगा था और यह मैक्सिमम 28 माइल पर ऑवर (45 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से चल सकती था. यह मॉडल चार सीटों वाला था.
चैसिस 30 को 1903 में हरबर्ट एल मैकनैरी ने खरीदा था और 1950 तक यह इसी परिवार के पास थी. 109 वर्ष में इसके पांच मालिक रहे और 2007 में इसकी पूरी रिपेयर की गई.

Posted By: Surabhi Yadav