Amitabh Bachchan dons his 1981 Yaarana light bulb jumper again.


पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के लिए कम्पोज की गई स्पेशल मेडले में बिग बी ने सारा जमाना हसीनों का दीवाना... गाना बिल्कुल वैसे ही शूट किया जैसे 1981 में शूट किया था, सनग्लासेज और इलेक्ट्रिक लाइटबल्ब सूट में! बंटी और बबली (जिसमें बिग बी ने भी काम किया था) के डायरेक्टर शाद अली, ने गाना शूट किया और कोरियोग्राफी की शामक डावर ने. उन्होंने ओरिजिनल गाने वाले कॉस्ट्यूम्स पहने.

सोर्स ने बताया, ‘उनके लिए ये पुराने दिनों की याद दिलाने वाला मोमेंट था. वह उसी गाने को शूट कर रहे थे जिसे वह 30 साल पहले शूट कर चुके हैं. उन्हें आज भी सारे मूव्स याद हैं.’ ये गाना मेडले का पार्ट है जिसमें बिग बी के गाने खइके पान बनारस वाला, रंग बरसे और पग घुंघरू जैसे गाने स्पेशली फिल्म में लिए गए हैं.The original track
याराना के गाने के लिए जैकेट में बल्ब यूज करने का आइडिया अमिताभ बच्चन का था. उन्हें ये आइडिया रॉबर्ट रेडफोर्ड की एक फिल्म देखने के बाद आया था. उन्होंने ये सजेशन डायरेक्टर राकेश कुमार को दिया जो तुरंत तैयार हो गए. आउटफिट पर लगे बल्ब के स्विचेस बिग बी के हाथों में थे. वह गाने पर डांस करते वक्त रिदम के अकॉर्डिंग लाइट को सिंक्रोनाइज कर रहे थे.

Posted By: Garima Shukla