Congress के बड़े नेता कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर कांग्रेस के ही नेता उमंग सिंघार ने कहा है कि ये सब अफवाहें हैं। इस पूरे मामले में उन्‍होंने क्‍या खुलासा किया पढ़ें यहां।

नई दिल्ली (एएनआई): मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोमवार को दिग्गज कांग्रेसी नेता कमल नाथ और उनके बेटे नकुल नाथ के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों को पूरी तरह से नकार दिया। उन्‍होंने इन खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि उन्होंने (कमलनाथ) कभी नहीं कहा कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वह एक वरिष्ठ नेता, पूर्व सीएम और पार्टी के लिए एक परिसंपत्ति हैं। सभी विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने (नाथ) भी कई बार कहा है कि वह इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे की तरह हैं। वह इसे समझते हैं और बहुत गंभीर व्यक्तित्व हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कभी उन चीजों (अफवाहों) को स्वीकार किया है जो हैं मीडिया में चल रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको नहीं लगता कि नाथ को अफवाहों का खंडन करना चाहिए था, तो कांग्रेस नेता ने कहा कि नाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा और अन्य ने रिपोर्टों का खंडन किया है तो यह स्वाभाविक है कि नाथ ने भी रिपोर्टों का खंडन किया है।

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भी कमलनाथ के पार्टी बदलने की बात को नकारा
इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि क्या नकुल नाथ बीजेपी में जा सकते हैं, तो एलओपी सिंघार ने कहा कि नकुल नाथ राज्य के एकमात्र (कांग्रेस) सांसद हैं। वह एक जिम्मेदार परिवार से आते हैं और वह गंभीरता को समझते हैं। इसलिए पार्टी बदलने की बात में कोई सच्‍चाई नहीं है। इससे पहले रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी उन अटकलों को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि नाथ अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस की विचारधारा के साथ रहेंगे। जीतू पटवारी बोले कि कमलनाथ के भाजपा में जाने की अफवाहें इस बात का उदाहरण हैं कि मीडिया का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है। यह कमल नाथ के खिलाफ रची गई साजिश थी। मैंने उनसे बात की, और उन्होंने कहा कि ये सभी बातें सिर्फ अफवाहें हैं, और वह एक कांग्रेसी व्यक्ति हैं और कांग्रेसी ही रहेंगे।

#WATCH | Delhi: On talks of Congress leader Kamal Nath and his son Nakul Nath to join BJP, Madhya Pradesh LoP Umang Singhar says, "All of these are rumours. He (Kamal Nath) has never said that he is joining the BJP. He is a senior, former CM and an asset to the party. All the… pic.twitter.com/ufaDLYtXYA

— ANI (@ANI) February 19, 2024

भाजपा प्रवक्‍ता के साथ फोटो शेयर होने के बाद से राजनीतिक हलचल हुई थी तेज
इस बीच, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नाथ ने पार्टी छोड़ने के बारे में नहीं सोचा है। उन्होंने कहा, मेरी उनसे (कमलनाथ से) चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अभी उनका ध्यान इस पर है कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातिगत समीकरण कैसे होंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कमल नाथ के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार को राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। यह घटनाक्रम तब सामने आया जब कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ, जो छिंदवाड़ा से सांसद हैं, शनिवार को दिल्ली पहुंचे। पूर्व कांग्रेस नेता और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा द्वारा साझा की गई एक पोस्ट के बाद अटकलें तेज हो गईं, जिसमें नकुल नाथ के साथ कमल नाथ की तस्वीर दिखाई गई, जिस पर 'जय श्री राम' लिखा हुआ था।

कहा गया, जो कुछ भी होगा, मीडिया को बताया जाएगा
फिलहाल, कमलनाथ की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पाला बदलने की उनकी योजना के बारे में पूछे जाने पर, कमलनाथ ने सभी दावों को खारिज कर दिया और कहा कि "अगर कुछ भी होगा तो मीडिया को सूचित किया जाएगा। कमल नाथ ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, आप सभी उत्साहित क्यों हो रहे हैं? यह इनकार करने के बारे में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है, तो मैं आप सभी को इसकी सूचना दे दी जाएगी।

Posted By: Chandramohan Mishra