प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी की रैली को संबोधित किया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को, यह घोषणा की गई थी कि तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में लगभग 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इसके लिए सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा लगभग 1 लाख एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। एनसीसी के बाद भी अनुशासन की भावना आपके साथ रहनी चाहिए। आप अपने आस-पास के लोगों को भी निरंतर इसके लिए प्रेरित करेंगे तो भारत का समाज और देश मजबूत होगा। दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म, यूथ और राशन के रूप में एनसीसी ने अपनी जो छवि बनाई है वो दिनों दिन और मजबूत होती जा रही है। पर्यावरण, जल संरक्षण या स्वच्छता से जुड़ा कोई अभियान हो वहां एनसीसी के कैडेट जरूर नजर आते हैं।

On 15th August last year, it was announced that NCC will be given new responsibilities in around 175 districts in the coastal and border areas. For this around, 1 lakh NCC cadets are being trained by Army, Navy and Air Force. Of these, 1/3rd cadets are girls: PM Narendra Modi https://t.co/gaovKwb4kf

— ANI (@ANI) January 28, 2021


जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा
पीएम मोदी ने कहा कि शौर्य और सेवा भाव भारतीय परंपरा को जहां बढ़ाया जा रहा है, वहां एनसीसी कैडेट नजर आता है। जहां संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चल रहा है वहां भी एनसीसी कैडेट दिखते हैं।

Govt has made efforts to see that the role of NCC is further expanded. To strengthen the security network in the border and coastal areas, the participation of NCC is being boosted: PM Narendra Modi at NCC Rally at Cariappa Ground in Delhi pic.twitter.com/jUFLd2ui2l

— ANI (@ANI) January 28, 2021
एनसीसी ने जो काम किया है वह प्रशंसनीय
कोरोना वायरस के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है। हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है।

Posted By: Shweta Mishra