- एक डॉक्टर के क्लीनिक रखी 16 करोड़ की मशीनें खराब

PATNA

: जलजमाव खत्म होने के बाद पटनाइट्स अब बर्बादी का आकलन करने में जुट गए हैं। जलजमाव की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान राजेंद्र नगर के लोगों को हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक केवल राजेंद्र नगर में लगभग 600 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। राजेंद्र नगर में रहने वाले एक डॉक्टर को लगभग 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जलजमाव में डॉ। राजन चौधरी के क्लीनिक में एक्स-रे और पैथोलॉजी की करोड़ों रुपए की जांच मशीन खराब हो गई हैं। डॉ। चौधरी का कहना है कि 5.50 करोड़ रुपए की सीटी स्कैन मशीन, 5.70 करोड़ की एमआरआई मशीन, 1.50 करोड़ की डिजिटल एक्स-रे, 1.75 करोड़ की वर्क स्टेशन, 13.70 लाख की मेमोग्राफी मशीन, 14 लाख की ओपीजी, 25 लाख की सीआर, 20 लाख की एक्स-रे मशीन, 40 लाख का एक्स-रे फिल्म कैमरा, 30 लाख का जनरेटर और 51 लाख के फर्नीचर व कार समेत अन्य कीमती सामान खराब हो गए। वहीं, राजेंद्र नगर रोड नंबर-आठ के पीछे न्यू दिलीप एंड कंपनी का गोदाम है। यह कंपनी राजधानी में दुकानदारों और बड़ी कंपनियों को डायरी, कैलेंडर, बैग, आइकार्ड बनाने का मैटेरियल, मशीन, कागज सहित अन्य चीजें सप्लाई करती है। बारिश के कारण पूरे गोदाम में पानी भर गया था। इस कारण लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया। कर्मचारी की मानें तो बारिश के छह दिन पहले ही 20 लाख का माल दिल्ली, कोलकाता सहित दूसरे राज्यों से मंगाकर रखा था।

Posted By: Inextlive