भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी साल के आख़िरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है.


पुरुष डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पेस और स्टेपानेक ने पाकिस्तान के एसाम-उल-हक़ कुरैशी और नीदरलैंड्स के जॉ जुलियन रोजर को 6-1, 6-7 और 6-4 से हरा दिया.पेस और स्टेपानेक ने मैच की शुरुआत बेहतरीन अंदाज़ में की. पहले सेट में लगा ही नहीं कि कब दोनों ने जीत हासिल कर ली.इसका अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ने पहला सेट 6-1 से जीत लिया. एसाम और जुलियन रोजर की जोड़ी सिर्फ़ एक गेम ही जीत पाई.टक्करपेस और स्टेपानेक ने एक के बाद एक उनकी सर्विस ब्रेक की और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी देखते रह गए.लेकिन दूसरे सेट में स्थिति कुछ अलग रही. मुक़ाबला काफ़ी काँटे का रहा. एसाम और जुलियन रोजर की जोड़ी एकाएक फ़ॉर्म में दिखती नज़र आई और उन्होंने पेस और स्टेपानेक को कड़ी टक्कर दी.
मुक़ाबला टाई ब्रेकर तक गया और टाई ब्रेकर में एसाम और रोजर ने जीत हासिल करते हुए सेट 1-1 से बराबर कर दिया.तीसरे सेट में भी मुक़ाबला टक्कर का हुआ, लेकिन ऐन मौक़े पर पेस और स्टेपानेक ने सर्विस ब्रेक करके सेट में जीत हासिल की और सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली.

Posted By: Satyendra Kumar Singh