एक अध्ययन में खुलाा हुआ है कि पाकिस्तान कोविड-19 को लेकर तीसरा सबसे जोखिम भरा देश है। डब्ल्यूएचओ ने जहां देश में लाॅकडाउन लागू करने की सलाह दी है वहीं पीएम इमरान कह चुके हैं कि लाॅकडाउन से देश का भला नहीं होने वाला इसलिए लोग मानकों का सख्ती से पालन करें।

इस्लामाबाद/कराची (आईएएनएस/राॅयटर्स)। जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से दुनिया लगातार जूझ रही है। एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान कोविड-19 के लिहाज से तीसरा सबसे जाेखिम भरा देश है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पाकिस्तानी सरकार को देश में लाॅकडाउन लागू करने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना था कि दक्षिण एशिया में आर्थिक चिंता और दबाव में आकर ज्यादातर देशों ने लाॅकडाउन हटा दिया है। इसके बाद से नोवल कोरोना वायरस संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही है।

कोविड-19 को लेकर स्विटजरलैंड सबसे सुरक्षित देश

डीप नाॅलेज ग्रुप ने 200 देशों में महामारी की स्थिति का विश्लेषण करके रैंकिंग जारी की है। 200 देशों में पाकिस्तान की रैंकिंग 148 है। इसका सेफ्टी स्कोर 370 है और इस स्कोर के साथ पाकिस्तान तीसरा सबसे ज्यादा रिस्की देश है। हाइएस्ट सेफ्टी स्कोर 752 है। 250 पेज के अध्ययन में स्विटजरलैंड को सबसे सुरक्षित देश बताया गया है। दक्षिणी सूडान को 200वां स्थान मिला है। स्विटजरलैंड को 1 और जर्मनी को 2 स्थान मिला है। इसमें देशों द्वारा सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता किए बिना लाॅकडाउन हटा कर आर्थिक गतिविधियां चलाने और सावधानीपूर्वक कोरोना वायरस से निजात पाने पर गहन अध्ययन किया गया है। 532 सेफ्टी स्कोर के साथ भारत 56वें स्थान, 717 सेफ्टी स्कोर के साथ चीन 7वें स्थान पर, 505 सेफ्टी स्कोर के साथ ईरान 73वें स्थान पर और 310 सेफ्टी स्कोर के साथ अफगानिस्तान 196वें स्थान पर है।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल 1.13 लाख मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 100,000 के पार चला गया है। सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में कोविड-19 से सबसे ज्यादा 105 मौतें और कोरोना वायरस के 5,385 मामले पाॅजिटिव दर्ज हुए हैं। यह आंकड़ा एक दिन में रिपोर्ट हुए अब तक सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक कुल 113,702 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 36,308 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 से 2,255 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा पंजाब में हैं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या

कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पंजाब में 43,460 केस, सिंध में 41,303 केस, खैबर पख्तूनख्वा में 14,527 केस, बलोचिस्तान में 7,031 केस, इस्लामाबाद में 5,963 केस, पाक अधिकृत कश्मीर में 444 केस और गिलगित बाल्टिस्तान में 974 केस दर्ज हुए हैं। देश के अस्पतालों में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत करने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि देश में अभी कोरोना के मामले और बढ़ेंगे और जुलाई के लास्ट में यह पीक पर होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh