आखिरकार नींद से जागा पाकिस्‍तान उतर ही आया है आतंकियों का सफाया करने पर. इसी क्रम में खबर है कि पाक में सैन्‍य अभियान के दौरान 15 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान में अफगान सीमा से लगे अशांत कबायली इलाके में सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था.

ठान लिया पाक ने
आतंकियों का सफाया करने पर आमादा हुए पाकिस्तान में इनके खिलाफ सैन्य अभियान इन दिनों जोरों पर है. इस अभियान के अंतर्गत आतंकियों को बुरी तरह से खदेड़ दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं रात-दिन चलने वाले इस अभियान में पाक सैनिकों को काफी हद तक सफलता भी हाथ लगनी शुरू हो गई है. वहीं दूसरी ओर अभियान को ध्यान में रखते हुए आसपास के लोगों को भी हर तरह से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.
      
क्या कहना है सेना का
अभियान को लेकर सेना ने एक बयान में बताया है कि शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों की मुठभेड में 15 आतंकवादी मार गिराए गए हैं. बताते चलें कि यह कार्रवाई खबर जिले में चल रहे खबर दो अभियान का हिस्सा थी. तीराह के मस्तक सब-सेक्टर में एक चौकी के पास 30-35 आतंकवादियों के एक समूह को देखा गया.
अब तक मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी
इसको लेकर कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने आखिरकार उन आतंकवादियों को घेर लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच भीषण मुठभेड भी हुई. इस मुठभेड़ में तीन सैनिक भी घायल हुए हैं. एक बयान के मुताबिक 10 तालिबान विद्रोहियों के शव व उनके हथियार सुरक्षा बलों की हिरासत में ले लिए गए हैं. वहीं बताते चलें कि दो हफ्तों से जारी अभियान में अब तक 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma