पाकिस्तान की ओर से दक्षिणी सिंध प्रांत से रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ के दो कथित एजेंट गिरफ्तार किए जाने का ऐलान किया जा रहा है। पाकिस्‍तान पुलिस का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान थट्टा से 'रॉ के एजेंट' गिरफ्तार हो गए हैं। ये लोग इलाके में मछुआरे के वेश में सक्रिय थे।


मछुआरे के रूप में सक्रियपाकिस्तान में दक्षिणी सिंध प्रांत से गिरफ्तार हुए इन रॉ के दो एजेंटो को लेकर द न्यूज इंटरनेशनल ने रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि उसने दक्षिणी सिंध प्रांत के थाट्टा शहर में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा है। जिसमें उसके हाथ दो रॉ के एजेंट लगे हैं। इन दोनों रॉ एजेंटो की पहचान सद्दाम हुसैन और बाचल के रूप में की गई है। ये साफ हो गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के लिए काम कर रहे थे। इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पास से संवेदनशील ठिकानों के फोटो बरामद किए गए। ऐसे में इन दोनों एजेंटो से पूछतांछ की जा रही है। हालांकि अभी इन दोनों पकड़े गए मछुआरों ने अपने बारे में खास जानकारी नहीं दी है।
भारत की ओर से दिए कोड


वहीं इस पूरे मामले में पाकिस्तान में आतंक रोधी विभाग के एसएसपी नवीद ख्वाजा का कहना है कि ये दोनों रॉ एजेंट मछुआरे के वेश में काम कर रहे थे। जिससे कि इन पर किसी तरह का कोई शक न किया जाए। इतना ही नहीं उनका यह भी दावा है कि ये दोनों चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) को बाधित करने की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते गुप्त सूचना के आधार पर ये पुलिस के हत्थे चए़ गए और बेनकाब हो गए। इसके साथ ही उनका कहना है कि इन दोनों के पास से भारत की ओर से दिए कोड भी उनके हाथ लग गए है। वहीं इस पूरे मामले में भारत पूरी तरह से चुप्पी साधे हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra