पाकिस्तान कोई ऐसी जगह नहीं है जहाँ लोग समलैंगिक संबंधों को लेकर उदारता दिखाएं. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि समलैंगिकों के लिए यह बेहतरीन जगह है. ये लोग बंदरगाह शहर कराची को 'समलैंगिक पुरुषों का स्वर्ग' बताते हैं.


भूमिगत पार्टियां, दरगाहों पर सामूहिक सेक्स और विपरीत लिंग के व्यक्ति से केवल सुविधा के लिए शादी ऐसे कुछ आश्चर्य हैं, जिनकी पाकिस्तान में  समलैंगिकों को पेशकश की जाती है. दिखावटी सामाजिक बंधनों के अंदर ही देश में  समलैंगिक गतिविधियों में तेज़ी आई है.कराची के एक उच्चवर्गीय इलाक़े में रहने वाले 50 साल के दान्याल शहर में गे पार्टियाँ आयोजित करने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं. वो बताते हैं, ''आज से क़रीब 12 साल पहले जब मैने इंटरनेट पर गे टाइप कर सर्च किया तो इससे मुझे इस शहर के एक समलैंगिक समूह के बारे में पता चला और मैंने उस समूह के 12 लोगों से संपर्क किया.''ऑनलाइन संपर्कवो कहते हैं, ''आजकल स्मार्टफ़ोन ऐप हैं जिसके ज़रिए आप किसी दूसरे  समलैंगिक से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. पाकिस्तान में हज़ारों समलैंगिक पुरुष किसी भी समय ऑनलाइन रहते हैं.''


वो कहते हैं, ''अगर आप सेक्स करना चाहते हैं तो यह समलैंगिक पुरुषों का स्वर्ग है. लेकिन अगर आप संबंध बनाना चाहते हैं तो शायद यह काम कठिन हो सकता है.''"अगर आप सेक्स करना चाहते हैं तो यह समलैंगिक पुरुषों का स्वर्ग है. लेकिन अगर आप संबंध बनाना चाहते हैं तो यह अधिक कठिन काम हो सकता है"-कराची के एक समलैंगिक

अपनी यौन इच्छाओं को साझा करने के लिए इन गे पार्टियों का निमंत्रण किसी समलैंगिक के लिए दुर्लभ अवसर है. पाकिस्तान एक पितृसत्तात्मक समाज है. पाकिस्तानियों से उम्मीद की जाती है कि वे विपरीत लिंग के व्यक्ति से शादी करें. और अधिकतर पाकिस्तानी ऐसा करते भी हैं.शोधकर्ता क़ासिम इक़बाल कहते हैं कि इसका परिणाम संबंधों में बेइमानी और दोहरे जीवन के रूप में सामने आता है. वो कहते हैं, ''  समलैंगिक पुरुष हर संभव कोशिश करते हैं कि आपस में कोई रिश्ता न बने, क्योंकि उन्हें पता है कि एक दिन उन्हें किसी महिला से शादी करनी होगी.''वो कहते हैं, ''शादी के बाद वे पत्नी के साथ अच्छा व्यहार करते हैं. लेकिन वे दूसरे पुरुषों के साथ सेक्स करना जारी रखते हैं.''हैरत की बात यह है कि कराची के सबसे व्यस्त दरगाह समेत कई सार्वजनिक जगहों पर भी समलैंगिक पुरूष सेक्स करते हैं. अब्दुल्ला शाह गाज़ी की दरगाह पर लोग आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं. यह कराची में घूमने फिरने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है.

हर गुरुवार को जब सूर्य अस्त हो रहा होता है तो पूरे शहर से पुरुष यहाँ जमा होते हैं. यहाँ पुरुष एक घेरा बनाते हैं. घेरे में केंद्र में जो पुरुष होता है, उसे घेरे में शामिल लोग छूते हैं. कुछ लोग इसे रहस्यमयी धार्मिक समारोह के रूप में देखते हैं. वहीं कुछ लोगों के लिए यह अस्पष्ट रूप से सामूहिक सेक्स है. इस तरह के व्यवहार को ज़ाहिर हैं पाकिस्तान के धार्मिक नेता कभी भी जायज़ नहीं क़रार दे सकते हैं.संबंधों का पापवो बताते हैं, ''वह आकर हमारे साथ रहती हैं. मुझे उनके साथ सीरियल देखना पसंद हैं. रात में वह अपने कमरे में सोने चली जाती हैं और हम अपने. दो पुरुष एक ही बिस्तर पर सो रहे हैं. वह पक्का यह जानती हैं कि हो क्या रहा है. हमें इस बारे में कभी चर्चा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.''हालांकि इस तरह की कहानियाँ आमतौर पर दुर्लभ हैं. लेकिन समलैंगिक महिलाओं का जीवन तो और भी कठिन है. तो आख़िर समलैंगिक महिलाएं कैसे अपनी ज़िंदगी गुज़ारती हैं.लाहौर की रहने वाली क़रीब 20 साल की बीना और फ़ातिमा समलैंगिक हैं और उन्होंने एक साथ रहने का एक नया तरीक़ा अपनाया है.
बीना इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करती हैं. लेकिन भविष्य को लेकर वह आशावान हैं. वह कहती हैं, ''मुझे लगता है कि एक दिन हमें शादी करने की सुविधा होगी. मैं कुछ समलैंगिक पुरूषों को जानती हूं. या फिर हो सकता है कि हमलोग मिलकर एक घर ख़रीद लें, एक हिस्से में वे रहें और दूसरे हिस्से में हमलोग.''फातिमा को लगता है कि यह समय की बात है कि लोग पाकिस्तान में समलैंगिक अधिकारों पर चर्चा करेंगे और लोग अपनी समलैंगिकता की घोषणा गर्व से करेंगे.वह कहती हैं, ''आप हमेशा एक कोठरी में नहीं रह सकते हैं, आपको बाहर आना ही होगा. यह होना ही है.''लेकिन बीना शायद उतनी आशावान नहीं हैं. वो कहती हैं कि अमरीका में समलैंगिक अधिकार तब मिेले जब महिलाओं को पहले से ही मूलभूत अधिकार थे.उनके अनुसार पाकिस्तान में तो फ़िलहाल ऐसे कोई आसार नहीं हैं. वो कहती हैं कि पाकिस्तान में जातीय हिंसा और आर्थिक स्थिति ज़्यादा बड़े मुद्दे हैं. लेकिन उन्हें इतना विश्वास है कि पाकिस्तान में कुछ निजी जगह ज़रूर हैं जहां लोग अपनी यौन प्राथमिकताओं के बारे में बातचीत कर सकते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh