पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के स्कूलों में बच्चों के डांस पर बैन लगा दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह धर्म के खिलाफ है. बता दें कि सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां अजीबों-गरीब बैन लगाए गए हैं। किसी देश में समोसा तो किसी देश में ब्लू कलर की जींस बैन है। आइये पाकिस्तान समेत अन्य देशों में बैन की गई विचित्र चीजों पर एक नजर डालें।


स्कूलों में डांस पर बैनदरअसल, पाकिस्तान के पंजाब इलाके में सरकार ने स्कूलों में बच्चों के डांस करने पर बैन लगाने का निर्देश जारी किया है। पंजाब सरकार द्वारा जारी किये गए नोटिस में लिखा गया है कि बच्चों को डांस या अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए दबाव डालना धर्म के खिलाफ है, ऐसा करने वालों का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। इसके अलावा सरकारी नोटिस में यह भी कहा गया कि प्रतियोगिता, पैरेंट्स डे जैसे कार्यक्रमों में बच्चे हिंदी गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं। इसलिए सरकारी नियमों के तहत डांस को स्कूलों में बैन किया जाता है। अगर कोई स्कूल इस निर्देश का पालन करता नजर नहीं आता है तो सरकार के नियमों के तहत उनपर सख्त कार्यवाई की जायेगी। सोमालिया में समोसा बैन


बता दें कि सोमालिया में समोसा खाने पर बैन लगाया गया है। दरअसल, समोसे के तीन नुकीले हिस्से वहां के उग्रवादी समूह को  ईसाइयों के पवित्र चिन्ह जैसे लगते हैं। इसी के चलते उन्होंने देश में समोसा बैन करवा दिया है। MP में सैंडिल की वजह से कुछ ऐसे सीढ़ियों से फिसलीं हिलेरी क्लिंटन, जानें क्यों आईं वो भारतइटली में मरना बैन है

यह सुनकर आपको थोड़ी देर के लिए हैरानी जरूर होगी, लेकिन सरकार के नियंमों के अनुसार इटली के एक गांव में मरना बैन है। ये इसलिए है, क्योंकि उस गांव में कोई कब्रिस्तान नहीं है। यही कारण है कि वहां लोग मरने के लिए दूसरे गांव में जाते हैं।

Posted By: Mukul Kumar