पाकिस्‍तान के रावलपिंडी में मंगलवार तड़के पाकिस्‍तानी सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दाैरान 17 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। Pakistan Army plane पाकिस्तान के रावलपिंडी के गरारी शहर में एक रिहायशी इलाके में मंगलवार तड़के  दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिला आयुक्त रावलपिंडी अली रंधावा ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह 2:30 से 2:40 बजे के बीच हुई। पाक के इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलट और तीन सैन्यकर्मियों सहित करीब 17 लोगों की मौत हो गई है।दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला
वहीं करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी है। दुर्घटना के दाैरान लगी आग से करीब पांच से छह घर तबाह हो गए हैं। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से किया गया। बचाव अभियान पूरा हो गया है। हालांकि दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। F-16 विमानों की निगरानी के लिए पाक को 12.5 करोड़ डॉलर की सैन्य बिक्री को मंजूरीपाकिस्तान में एयर सेफ्टी ट्रैक रिकॉर्ड खराब


पाकिस्तानी सेना ने कहा कि यह रावलपिंडी के बाहरी इलाके में स्थित मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसी दौरान  कुछ स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर इस हादसे में जलते हुए घरों की तस्वीरें भी अपलोड की हैं। पाकिस्तान में एयर सेफ्टी ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है। इसकी वजह से यहां विमान और हेलीकाप्टर दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

Posted By: Shweta Mishra