पाकिस्तान में एक मस्जिद के सामने अज्ञात तत्वों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाने से कम से कम आठ लोगों के मारे गए है. ये घटना पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी शहर क्वेटा की है.


स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बशीर अहमद बरोही ने एएफपी न्यूज़ एजेंसी से कहा, “चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य की अस्पताल में मौत हुई.”स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस घटना में 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं. ये घटना ईद-उल-फितर के पर्व के सुबह सुबह हुई जब स्थानीय सुन्नी समुदाय के लोग मस्जिद में ईद-मिलान कर रहे थे.मंत्री सुरक्षितइस गोलीबारी की घटना में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के पूर्व मंत्री अली मदद जातक की कार में भी गोली लगी, लेकिन वे सुरक्षित हैं.जातक ब्लूचिस्तान प्रांत में मंत्री रह चुके है और राज्य में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रतिनिधि भी हैं.  इससे पहले गुरुवार को क्वेटा में हुए आत्मघाती बम धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई थी.
पाकिस्तानी अख़बार डॉन की वेबसाइट के मुताबिक हिंसा के ताजा मामले में चार अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. हालांकि अब तक किसी चरमपंथी संगठन ने इस हिंसा की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh