अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की सीआईए को पहचान करवाने वाले डॉक्टर के वकील की पाकिस्तान में गोली मार कर हत्या कर दी गयी है.


अलकायदा के मृत प्रमुख ओसामा बिन लादेन की पहचान में अमेरिकी सैनिकों और इंटैलिजेंस एजेंसी सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी के वकील समीउल्लाह अफरीदी की अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को हत्या कर दी. पता चला है कि दुर्घटना के समय समीउल्लाह अफरीदी कार से पेशावर जिला स्थित अपने गांव जा रहे थे, जब घात लगाकर बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर दिया. तीन महीने की विदेश यात्रा से वे हाल में ही पाकिस्तान लौटे थे.
जैसा की सभी जानते हैं कि डॉक्टर अफरीदी को वर्ष 2012 में लश्कर-ए-इस्लाम के प्रमुख से साठगांठ रखने के आरोप में 33 साल के कारावास और तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया था. बाद में कारावास की सजा को घटाकर 23 साल का कर दिया गया था. उन्होंने फर्जी पोलियो टीकाकरण अभियान दल का हिस्सा बनकर ओसामा की पहचान में अमेरिकी सैनिकों की मदद की थी. एबटाबाद में ओसामा की हत्या के तत्काल बाद डॉक्टर अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया गया था. डाक्टर शकील का मुकदमा लड़ने के लिए वकील समीउल्लाह को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth