पैनासोनिक इंडिया ने इंडिया में 2 फीचर फोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इनके नाम ईजेड240 और ईजेड180 है. पैनासोनिक ईजेड240 का प्राइस Rs.1790 है और पैनासोनिक ईजेड180 का प्राइस Rs. 1350 है.


पैनासोनिक ईजेड240 में मिलेगी एफएम रिकॉर्डिंग, एफएम अलार्म, 1.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, जीपीआरएस, ए2डीपी ब्लूटूथ सपोर्ट, मोबाइल ट्रैकर और एलईडी टॉर्च लाइट जैसे फीचर्स. इसकी इंटर्नल मेमोरी के बारे में तो कुछ कहा नहीं गया है पर मेमोरी कार्ड की हेल्प से इसे 16जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसमें बैटरी 1200एमएएच की है. ये तीन कलर कॉम्बिनेशन में अवेलेबल है. एक में सिल्वर फ्रंट ब्लैक बैक है. दूसरे में वाइट फ्रंट और ब्लैक बैक है. तीसरा पूरा ग्रे कलर का है. पैनासोनिक ईजेड180 में मिल रहा है 1.3 इंच डिस्प्ले , 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और 16 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी . इसमें 1,000एमएएच बैटरी है. यह ब्लू, वाइट और ग्रे कलर्स में अवेलेबल है.

Posted By: Surabhi Yadav