पश्चिम बंगाल में संपन्न पंचायत चुनाव जहां भारी हिंसा के लिए याद किया जाएगा वहीं अपने रिकॉर्डतोड़ मतदान के लिए भी लंबे समय तक जेहन में बना रहेगा. 19 घंटे के रिकॉर्ड मतदान के साथ शुरू हुआ पंचायत चुनाव अपने आखिरी पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते 24 घंटे के रिकॉर्डतोड़ मुकाम तक जा पहुंचा. ऐसे में हिंसा से भरे चुनाव में भारी मतदान के साथ बंगाल की जनता ने एक मिसाल पेश की है.


अंतिम चरण में भारी मतदाता पहुंचेअंतिम चरण में गुरुवार को उत्तर बंगाल के चार जिलों में मतदान हुआ था. इसका समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था. लेकिन मतदाताओं की बढ़ती लाइन ने इस समय को अगले दिन सुबह साढ़े सात बजे तक खींच दिया. जहां दक्षिण दिनजापुर के बालूरघाट ब्लॉक में शुक्रवार सुबह पंचायत चुनाव का आखिरी वोट डाला गया. उत्तर दिनाजपुर में भी शुक्रवार सुबह 7 बजे तक मतदान हुआ.अगले दिन सुबह चार बजे तक वोटिंगयहां गुपला के आइसीडीएस मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं 1052 की संख्या में से 1000 मतदाताओं ने वोट डाला. इसके अलावा कूचबिहार में भी मतदान शुरू होने के अगले दिन सुबह चार बजे तक वोट डाला गया. इससे पहले पंचायत चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण में भी करीब 19 घंटे तक मतदान हुआ था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh