- पौड़ी में सबसे ज्याद 2386 अयोग्य घोषित, यूएसनगर दूसरे व अल्मोड़ा तीसरे स्थान पर

-2014 में राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की महिला कैंडीडेड

देहरादून, वर्ष 2014 में जिन प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, उनमें से 15368 ऐसे कैंडीडेट्स शामिल हैं, जिन्हे इस बार इलेक्शन कमीशन ने चुनाव से पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आयोग का कहना है कि इन कैंडीडेट्स को वर्ष 2014 में चुनाव के खर्च का ब्यौरा नहीं दिया। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसरों की ओर से नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खर्च की डिटेल उपलब्ध नहीं करवाई। इन सभी पर छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई गई है।

6 वर्षो तक के लिए रोक

पांच वर्ष पहले हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट को छोड़कर बाकी 12 जिलों में पंचायत इलेक्शन हुए थे। हजारों की तादात में चुनाव लड़ रहे कैंडीडेट्स में से 15 हजार से अधिक कंडीडेट्स को इस बार झटका लगेगा। स्टेट इलेक्शन कमीशन ने ऐसे कैंडीडेट्स को चुनाव के खर्च का ब्योरा उपलब्ध न कराने पर 6 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया है। आयोग ने ऐसे कैंडीडेट्स की सूची भी तैयार कर सार्वजनिक कर दी है। आयोग का कहना है कि इन सभी कैंडीडेट्स को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन कमीशन की ओर से नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इलेक्शन खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया। खास बात यह है कि इन कैंडीडेट्स में चंपावत जिला पंचायत के अध्यक्ष पर इलेक्शन लड़ चुकी सुषमा फत्र्याल भी शामिल हैं। वह भी इस बार इलेक्शन नहीं लड़ पाएंगी। 12 जिलों में एक मात्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद की महिला कैंडीडेट थी।

कहां कितने अयोग्य

जिला-- प्रधान--क्षे.पं.स--जि.पं.स कुल

अल्मोड़ा--1234--496---80

ऊधमसिंहनगर--942--922--187

चंपावत--413--183--26

पिथौरागढ़--997--436--60

बागेश्वर--536--196--24

नैनीताल--577--391--76

देहरादून--810--709--99

टिहरी--568--297--29

चमोली--800--362--57

पौड़ी--1537--780--69

उत्तरकाशी--490--211--41

रुद्रप्रयाग--448--214--20

---------

अल्मोड़ा--1816

ऊधमसिंहनगर--2051

चंपावत--623

पिथौरागढ़--1493

बागेश्वर--756

नैनीताल--1044

देहरादून--1626

टिहरी--898

चमोली--1244

पौड़ी--2386

उत्तरकाशी--742

रुद्रप्रयाग--689

---------

कुल---15368

---------

::प्वाइंटर्स::

प्रधान पद के उम्मीदवार---9352

क्षेत्र पंचायत सदस्य--5197

जिला पंचायत सदस्य--768

जिला पंचायत अध्यक्ष--01

उपाध्यक्ष जिला पंचायत--00

प्रमुख पद के उम्मीदवार--16

ज्येष्ठ उप प्रमुख--19

कनिष्ठ उप प्रमुख--15

::बॉक्स::

डिस्ट्रिक्ट--जि.पं.अध्यक्ष--जि.पं.उपाध्यक्ष--प्रमुख--ज्ये.उप.प्र.--कनि। उप प्र।

अल्मोड़ा--00--00--4--00--2

उधमसिंहनगर--00--00--00--00--00

चंपावत--01--00--00--00--00

पिथौरागढ़--00--00--00--00--00

बागेश्वर--00--00--00--00--00

नैनीताल--00--00--00--00--00

देहरादून--00--00--3--3--2

टिहरी--00--00--00--2--2

चमोली--00--00--6--11--8

पौड़ी--00--00--00--00--00

उत्तरकाशी--00--00--00--00--00

रुद्रप्रयाग--00--00--3--3--1

---------

Posted By: Inextlive