नेपाल में भूकंप के बाद भारी तबाही के बीच ध्‍वस्‍त हुआ काठमांडु का पाटन दरबार स्‍क्‍वायर भी. एक समय था जब इस स्‍क्‍वायर पर बॉलीवुड का जमावड़ा लगा रहता था. एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्‍स यहां अपने फ‍िल्‍मों के खास सीन और गानों को फ‍िल्‍माने आते थे. इन सेलेब्‍स में खास रहे बिग बी अमिताभ बच्‍चन जीनत अमान देव आनंद मुमताज और प्रेम चोपड़ा. आज यह खूबसूरत स्‍कवायर पूरी तरह से ध्‍वस्‍त होकर मिट्टी में मिल चुका है और चंद सीडी व कैसटों में कैद होकर रह गई हैं इसकी खूबसूरत यादें.

सदी के महानायक, जीनत अमान संग थिरके यहां
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्‍चन ने यहां फिल्‍म 'महान' के एक गाने की शूटिंग पूरी की. जीनत अमान के साथ यहां फिल्‍माया इनका गाना अपने समय के ब्‍लॉक बस्‍टर सॉन्‍ग्स में से एक था. गाना तो आपको याद ही होगा....'प्‍यार में दिल पे मार दे गोली...'. इस गाने के रीमेक आज भी खास पार्टीज़ में धूम मचाते सुनाई दे जाते हैं. यह पूरा गाना पाटन दरबार स्‍क्‍वायर में ही फिल्‍माया गया है. इस गाने और पाटन दरबार से बिग बी की काफी यादें जुड़ी हैं, जिन्‍होंने इसके नेस्‍तेनाबूत होने पर बिग बी को काफी आहत किया है.

बिग बी ने कुछ ऐसे किया दुख का इजहार
इसको लेकर अमिताभ बच्‍चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दुख को व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि जिस इमारत में उन्‍होंने फिल्म 'महान' की शूटिंग की थी, वह आज ध्‍वस्त हो गया है. फिल्म 'महान' के एक गाने को उन्‍होंने अभिनेत्री जीनत अमान के साथ शूट किया था. अमिताभ ने यह शूटिंग 1983 में पूरी की थी, जिसकी अब सिर्फ यादें ही शेष रह गईं हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बिग बी ने हादसे में मारे गये लोगों के लिए संवेदना भी व्यक्त की है. उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए, जिनकी जान इस हादसे में चली गयी है.

T 1845 - O ! God .. this is Nepal earthquake ..!!! I shot a song here for 'Mahaan' with Zeenat Aman .. pray all well pic.twitter.com/Q8ZcMaB57C

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 25, 2015

देव आनंद और मुमताज भी यहां कर चुके हैं शूट
बॉलीवुड स्‍टार देव आनंद और एक्‍ट्रेस मुमताज पर भी इस पाटन दरबार स्‍क्‍वायर में एक गाना फिल्‍माया गया है. इस गाने में उनके साथ प्रेम चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं. फिल्‍म 'हरे राम हरे कृष्णा' का ये गाना 'ओह रे, घुंघरू का बोले...' उस समय दर्शकों की पहली पसंद में हुआ करता था. गाने के पसंद किए जाने का एक बड़ा कारण इसके एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के साथ पाटन दरबार की खूबसूरती भी है, लेकिन विडंबना सिर्फ यही है कि अब पाटन दरबार की ये खूबसूरती सिर्फ इन्‍हीं गानों में कैद होकर रह गई हैं. हकीकत में अब ये पूरी तरह से जमींदोज़ हो चुका है.
Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Inextlive Desk