देश के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची में मुकेश अंबानी के अलावा नए चेहरे भी जुड़ गए हैं। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजिल के एमडी आचार्य बालकृष्‍ण ने लंबी छलांग लगाई है। वह एक साल में 17 अरबपतियों को पीछे छोडकर टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे।

टॉप 10 में शामिल हुए बालकृष्ण
भारत के सबसे अमीर शख्स की बात होती है, तो हमेशा से पहला नाम मुकेश अंबानी का आता रहा है। चाइना बेस्ड हुरुन कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत के 10 सबसे अमीर शख्सियतों के नाम शामिल हैं। मुकेश अंबानी की संपत्ति 58 फीसदी बढ़कर 2.57 लाख करोड़ हो गई है। अंबानी लगातार 6वीं बार पहले नंबर पर रहे हैं। इस साल सबसे हैरान करने वाला नाम है, आचार्य बालकृष्ण का। पतंजलि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बालकृष्ण का नाम देश के 10 सबसे अमीर लोगों में गिना जाने लगा है।

सबसे ज्यादा मुनाफा डी-मार्ट को
इस लिस्ट में डी-मार्ट ग्रुप की कंपनी एवेन्यू सुपरमा‌र्ट्स के चेयरमैन दमानी का नाम भी शामिल है। डी-मार्ट के दमानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा 320 फीसद का इजाफा हुआ है। एंड्योरेंस टेक के अनुराग जैन भी इस लिस्ट में जगह बना पाने में सफल रहे। उनकी संपत्ति में 286 फीसद का इजाफा हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari