सेना मे सिर्फ मनुष्‍य ही नही अन्‍य जीव भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा हम नही कह रहे हैं। हाल ही मे एक जीव को सेना के बड़े पद पे बिठाया गया है। इतना ही नही उसे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है।


50 सैनिकों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनरहम बात कर रहे हैं स्कॉटलैंड की राजधानी ऐडिनबर्ग के चिड़ियाघर की एक पेंग्विन की जिसे हाल ही मे ब्रिगेडियर का पद दिया है। सर निल्स ओलव नाम से मशहूर इस पेंग्विन को सेना के 50 से ज्यादा सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही वो अब सेना की किंग्स ऑफ नॉर्वे गार्ड टुकड़ी का एक मुख्य सदस्य बन गया है। उसे अब ब्रिगेडियर सर निल्स ओलव के नाम से जाना जाएगा। सैनिक टुकड़ी का किया मुआयना
इस समारोह के दौरान निल्स एक पेंग्विन की तरह नहीं बल्कि सेना के एक योद्धा की तरह अकड़ कर चल रहा था। इतना ही नहीं निल्स ओलव ने वहां तैनात सैनिकों का एक अफसर की तरह मुआयना भी किया। समारोह के आयोजकों का कहना था कि ये स्कॉटलैंड और नॉर्वे दोनों देशों के आपसी संबंधों की एक खूबसूरत झलक है। पेंग्विन की चाल देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उसे कितने बड़े सम्मान से नवाजा गया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra