रूट डायवर्ट व वनवे जाम का बड़ा कारण

शहर में हर तरफ जाम के झाम से जूझते रहे मुसाफिर

कई बार कट को खोलकर खुलवाना पड़ा जाम

Meerut: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था से शहर में रोजाना जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को दिनभर शहर के हर कोने पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। भयंकर गर्मी के चलते लोग पसीना-पसीना हो गए। जाम की समस्या से रोडरेज की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है।

खोलने पड़े कट

दोपहर करीब एक बजे जब दिल्ली रोड पर भयंकर जाम लगा था। लोग गर्मी से परेशान थे। स्कूलों की छुट्टी ठीक उसी वक्त हो गई, ऐसे में स्थिति को भांपते हुए टै्रफिक पुलिस ने कट पर लगाए बांसों को खोल दिया। उसके बाद थोड़ा बहुत ट्रैफिक चलता दिखाई दिया, हालांकि थोडी देर बार दोबारा बेरीकेडिंग लगा दी गई। दिल्ली रोड, हापुड़ रोड आदि व्यस्त रास्तों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही तो वहीं घंटाघर, शारदा रोड, लिसाड़ी गेट रोड पर घंटों जाम लगा रहा।

सड़कों पर खड़ी रोडवेज बसें

यात्रा के मद्देनजर बस अड्डा शिफ्ट होने के चलते सोहराब गेट डिपो बसों से खचाखच रहता है। जिसके बाहर रोडवेज चालक बसों को सड़क के दोनों ओर पार्क कर देते हैं। जिसके बाद टै्रफिक का आवागमन धीमा हो जाता है। जो गढ रोड पर जाम का बड़ा कारण बनकर सामने आ रहा है। देर शाम पुलिस ने सड़क पर खड़ी बसों को हटवाया।

वाहन लेकर पैदल निकले लोग

ईव्ज चौराहे पर जब यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। लोग अपने दो पहिया वाहनों से उतरकर पैदल लेकर चलने लगे तो कुछ देर के लिए वन वे फ्री कर दिया गया। इसके बाद स्थिति सुधार में आई।

इन स्थानों पर ज्यादा जाम

रेलवे रोड चौराहा, बागपत अड्डा, जली कोठी चौराहा, भैसाली बस अड्डा, घंटाघर चौराहा, हापुड़ अड्डा, सोहराब गेट बस अड्डा, जीरो माइल चौराहा, बेगमपुल चौराहा, कचहरी नाला, ईव्ज चौराहा आदि स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहा।

---

स्कूलों की छुट्टी होने से दोपहर को स्थिति बिगड़ गई थी। हालांकि उसे तत्काल नियंत्रित कर लिया गया। रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन होगा। बुधवार से स्कूलों की छुट्टी होने पर स्थिति नियंत्रित रहेगी।

किरन यादव, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive