देशभर में त्‍योहारी सीजन के दौर में लोगों को एक बड़ा झटका लग सकता है। आज से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है। कहा जा रहा है कि भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। जिससे विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े दामों का भाव ग्राहकों पर डालने की तैयारी में हैं।


भार ग्राहकों की जेब परआज कल त्योहारी सीजन के दौर में नवरात्र भी शुरू हो चुके है। ऐसे में वाहन चालकों के लिए एक बड़े झटके की खबर आने की संभावना है। विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी तेजी आई है। जिससे इस तेजी की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम बढने की पूरी संभावना जताई जा रही है। तेल कंपनियां इसका भार ग्राहकों की जेब पर डालने की तैयारी में हैं। वहीं इस पूरे मामले में सूत्रों की माने तो आज होने वाली बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किए जाने का पूरा प्लान है। जिसमें लगभग 1 रुपये प्रति लीटर की बढोत्तरी के आसार हैं। कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में हलचल मची है। उनकी लागत काफी तेजी से बढ़ गई है।


50 पैसे की बढोत्तरी

बताते चलें कि तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को देश में निर्धारित करती हैं। इसके पहले में 30 सितंबर को हुए तेल के दामों की समीक्षा में पेट्रोल के दामों कोई इजाफा नहीं हुआ था। बस डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी हुई थी। उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था। जब कि 15 दिन बाद आज 15 अक्टूबर को भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव बढ़कर 50.10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra