एक बार फिर तेल कंपनियों की ओर से वाहन चालकों को झटका लगा है। पेट्रोल और डीजल एक बार फिर महंगे हो गए हैं। पेट्रोल की कीमत 1.06 रुपये और डीजल की 2.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाई गई है। बढ़ी कीमते आज रात से लागू हो गई हैं।


वाहन चालकों को झटकातेल कंपनियों को ने एक बार फिर आम आदमियों को जोरदार झटका दिया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक आज रात से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद दामों के वर्तमान स्तर और रुपया- डॉलर विनिमय दर की वजह से दाम बढ़ाए गए है। जिसमें अब पेट्रोल 1.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हो गया है। जिससे अब देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62.19 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। वहीं डीजल की कीमत 50.95 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। लगातार तीसरी बढ़ोत्तरी
सबसे खास बात तो यह है कि पेट्रोल के दामों में यह लगातार तीसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है। जब कि डीजल में यह पांचवी बढ़ोतरी की गई है।  इससे पहले 1 अप्रैल को भी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 3.36 रुपये की बढोत्तरी की थी। वहीं डीजल की कीमतों में 1.06 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इजाफा हुआ था। बताते चलें कि हर 15 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल कंपनियां तेल के दामों की समीक्षा करती हैं जिसके बाद उनके दामों में कटौती व बढोत्तरी होती है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra