त्‍योहार के सीजन में वाहन चालकों व आम लोगों को एक बड़ा झटका पहुंचा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 3 रुपये 7 पैसे बढ़ा दिए और डीजल की कीमत 1 रुपये 90 पैसे बढ़ाई है। पेट्रोल व डीजल की बढ़ी ये नई दरें रात से लागू हो चुकी हैं।


रात से लागू कीमतेंत्योहारी सीजन में तेल कंपनियों ने वाहन चालकों को जोरदार झटका दिया है। आम आदमी पर मंहगाई की दोहरी मार पड़ी है। सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प ने कल बुधवार को पेट्रोल और डीजल के मंहगे होने का ऐलान किया। जिसमें पेट्रोल की कीमतों में 3 महीनों में पहली बार बढ़त हई लेकिन एक साथ हुई। वहीं डीजल के दामों में लागातार बढ़त हो रही है। जिससे पेट्रोल मूल्य प्रति लीटर 3.07 रुपये और डीजल मूल्य प्रति लीटर 1.90 रुपये मंहगा हो गया है। ये बढ़ी हुई कीमतें लागू भी हो गई हैं। ऐसे में अब इन बढ़ी हुई कीमतों से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम  56.61 से बढ़कर 59 रुपये 68 पैसे हो गया है। इसके अलावा डीजल का भाव 46.43 पैसे से बढ़कर 48 रुपये 33 पैसे हो गया है। दाम बढा़ना जरूरी
वहीं पेट्रोल व डीजल के दामों में ताजा बढ़त को लेकर तेल कंपनियों का कहना है कि दाम बढ़ाना बेहद जरूरी था। अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों वृद्धि होने के कारण ये कीमते बढ़ाई गई हैं। पेट्रोल में लगातार सात बार की कटौती के बाद ये रेट बढ़ाए गए हैं। वहीं डीजल लगातार तीसरी बार महंगा हुआ है। गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियां हर महीने पहली व 15वीं तारीख को पेट्रोल डीजल के दाम में संशोधन करतीं हैं। जिनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी बड़ी ऑयल कंपनियां शामिल हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra