अगर आप रोज सुबह अपनी बाइक स्‍कूटर या कार लेकर घर से काम पर न‍िकलते हैं तो जनाब ये खबर सिर्फ आप के लिये है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिये है। जिसके बाद अब आप की जेब पर कुछ रूपयों का भार कम हो गया है।


ढाई महीनो बाद हुई पहली बार कटौतीतेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की है। पेट्रोल जहां 3.77 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल की कीमत 2.91 रुपए प्रति प्रति लीटर कम कर दी गई है। ये कीमतें शनिवार देर रात से लागू हो गईं हैं। पिछले ढाई महीनों में यह पहली बार है जब पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं। इससे पहले जनवरी महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं। इस दौरान तेल कंपनियो ने पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा किया था। पिछले साल 16 दिसंबर को भी पेट्रोल 2.21 रुपए और डीजल 1.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ था। नैचुरल गैस की कीमतों में हुई कटौती
ओपेक और नॉन ओपेक देशों द्वारा क्रूड प्रोडक्शन कम किए जाने पर सहमति बनने के बाद से ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतें बढ़ी थीं। इसी के बाद माना जा रहा था कि ऑयल कंपनियां फिर पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी कर सकती हैं। इससे पहले सीएनजी सप्लाई, फर्टिलाइजर मेकिंग और बिजली प्रोडक्शन में यूज होने वाली नैचुरल गैस की कीमतों में भी 0.8 फीसदी कमी की गई। शुक्रवार को की गई कटौती के बाद नेचुरल गैस की कीमत 2.5 डॉलर प्रति एमबीटीयू यानी मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट से घटकर 2.48 डॉलर प्रति एमबीटीयू कर हो गई है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra