बेशक कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म फैंटम को पहले दिन कमजोर ओपनिंग मिली पर सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने अब गति पकड़ ली है और पहले वीकएंड पर 33 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है।

कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' के कलेक्शन में दूसरे दिन 50 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई जब उसने शनिवार को पहले दिन के मुकाबले 51 फीसदी ज्यादा कलेक्शन बटोरा। जहां फिल्म ने रिलीज के दिन 8.46 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं शनिवार को 12.78 करोड़ रुपये बटोर लिए। फिल्म को देशभर में 2600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद रविवार को भी फिल्म ने 11.94 करोड़ रुपये के साथ अच्छी वृद्धि दिखाई। इस प्रकार पहले हफ्ते के आखीर में फिल्म की कुल कमाई 33.18 करोड़ रुपये रही।

#Phantom biz witnesses SOLID 51% growth on Sat [Raksha Bandhan 8.46 cr, Sat 12.78 cr. Total: ₹ 21.24 cr [on 2600 screensndia biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2015


व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी स्टेप बाई स्टेप शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, 'शनिवार (रक्षाबंधन) पर फैंटम के बिजनेस में 51 फीसदी इजाफा। शुक्रवार को 8.46 करोड़, शनिवार को 12.78 करोड़ कमाए। कुलः 21.24 करोड़। भारत का बिजनेस।'

 

#Phantom maintains STRONG momentum on Sun. Fri 8.46 cr, Sat 12.78 cr, Sun 11.94 cr. Total: ₹ 33.18 cr [2600 screensndia biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2015


इसके बाद उन्होंने नए ट्वीट में बताया कि रविवार को भी फैंटम ने मोमेंटम बनाए रखा और सप्ताह अंत में 33.18 करोड़ की कुल कमाई की है।
ये भी सच है कि शनिवार और रक्षाबंधन होने की वजह से फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला। 26/11 मुंबई हमलों पर बनी 'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ लीड रोल्स में हैं। फिल्म आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। फैंटम 'मुंबई एवेंजर्स' नामक उपन्यास का रूपांतरण है। फिल्म को जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज मुहम्मद सईद की एक याचिका के बाद पाकिस्तान में बैन कर दिया गया।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth