- हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान लापता हुए अमृतसर के यात्रियों का नहीं चला पता

- यात्रियों के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जताई जा रही आशंका

JOSHIMATH: हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान लापता हुए अमृतसर के लापता यात्रियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। उनके वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। सेना, एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा यात्रियों की तलाश की जा रही है।

गुरुद्वारे के रजिस्टर में दर्ज हैं यात्रियों के नाम

अमृतसर के आठ यात्रियों का दल तीन जुलाई को गोविंदघाट पहुंचा था। गोविंदघाट गुरुद्वारे के रजिस्टर में यात्रियों के नाम दर्ज हैं। इस आधार पर पुलिस का अनुमान है कि यात्री चार जुलाई को हेमकुंड साहिब गए होंगे और छह तारीख को वापस चले होंगे। इसी दिन वाहन चालक महंगा सिंह ने अपने परिजनों से भी बात की थी। इसके बाद से सभी के मोबाइल बंद हैं। लापता यात्रियों में दो एनआरआई भी हैं। गुरुवार से पुलिस यात्रियों की तलाश में जुटी है। चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सर्च अभियान में लगे दल को गोविंदघाट से कुछ दूर टैया पुल के पास सड़क पर टायरों के निशान के साथ ही टूटी झाडि़यां दिखाई दी हैं। टीम पहाड़ी से नीचे उतरी तो वहां दो पगड़ी, इनोवा वाहन की साइड बि¨डग के साथ कुछ अन्य पा‌र्ट्स भी मिले हैं। सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम में शामिल जवान रस्सियों के सहारे अलकनंदा नदी के किनारे उतरे और आसपास के इलाके को खंगाला। एसपी ने आशंका जताई कि वाहन अलकनंदा के तेज बहाव में समा गया है।

Posted By: Inextlive