-जिले में तमंचा व मुंगेर के पिस्टल की सप्लाई करने वाले गैंग का मेंबर अरेस्ट

-साठ हजार रुपए में खरीद कर 35 हजार में यहां करता था सप्लाई

PRAYAGRAJ: जिले में कानून व्यवस्था के सिस्टम पर भारी पड़ रही मुंगेर की पिस्टल सप्लाई करने वाले गैंग के एक मेंबर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. तमंचा व पिस्टल की तस्करी वाले गैंग के इस सक्रिय मेंबर के कब्जे से आधा दर्जन तमंचे व दो पिस्टल और कारतूस बरामद की गई है. पकड़े गए सप्लायर से पुलिस गैंग के सरगना व अन्य सदस्यों का राज उगलवाने में जुटी है. हालांकि पुलिस शातिर सप्लायर से देर शाम तक गैंग के अन्य सदस्यों का नाम नहीं उगलवा सकी थी.

कौशांबी के पिपरी का है शातिर

पुलिस लाइंस सभागार में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र व एसपी सिटी बृजेश कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा किया. बताया कि क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी झलवा चौराहे पर एक शख्स बैग में पिस्टल व तमंचा लेकर सप्लाई करने जा रहा है. जानकारी होते ही टीम राजरूपपुर चौकी इंचार्ज व सिपाहियों के साथ उसकी ताक में जुट गई. जैसे ही वह चौराहे पर पहुंचा मुखबिर के इशारे पर उसे दबोच लिया गया. तलाश में उसके पास से छह देशी तमंचा 315 बोर व दो मुंगेर मेड पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस मिले. पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम मुशीर अहमद पुत्र नफीस अहमद निवसी असरावल खुर्द पिपरी जनपद कौशाम्बी का निवासी बताया. उसने कबूल किया कि वह केवल असलहों की सप्लाई का काम करता है. असलहों को मंगाने और रेट आदि पहले से ही गैंग के अन्य लोग तय किए रहते हैं. बताया कि सात हजार में तमंचा व 35 हजार रुपए में वह पिस्टल का सौदा करता था.

Posted By: Vijay Pandey