इलाहाबाद फूलपुर व भदोही संसदीय क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना डीडीयूजीजेवाई और राष्ट्रीय एकीकृत बिजली विकास योजना आईपीडीएस का उद्घाटन हुआ। जिसमें केन्द्रीय बिजली कोयला और नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पीयूष गोयल मुख्‍य रूप से इसमें शामिल हुए। इस दौरान उनका कहना था कि 2019 तक राज्‍य के हर घर को बिजली से रोशन करने की तैयारी की जा रही है।


पानी बचाने की पहलइलाहाबाद, फूलपुर व भदोही संसदीय क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) और राष्ट्रीय एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) का उद्घाटन हुआ। जिसमें केन्द्रीय बिजली, कोयला और नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल उपस्थित रहे। इलाहाबाद आने के बाद ऊर्जा मंत्री सबसे पहले मेजा थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण करने गए। करीब एक घंटे तक वह यहां पर रुके। इस दौरान उनका कहना था कि केन्द्र सरकार यूपी के एक करोड़ घरों को 2019 तक रोशन करेगी। थर्मल पॉवर प्लांटों के संचालन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से शोधितपानी के इस्तेमाल की तैयारी है। मुक्तिदायनी गंगा के पानी को बचाने की दिशा में यह अनोखी पहल की जा रही है। धन का दुरुपयोग न करें
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए अपील की कि केन्द्र से मिल रहे धन का दुरुपयोग न करे। इसके साथ ही प्लांट के अधिकारियों से उनका कहना था कि वह एसटीपी से शोधित पानी का इस्तेमाल करें। थर्मल पावर प्लांट के निरीक्षण के समय उन्होंने उत्पादन में हो रही देरी पर नाखुशी व्यक्त की। उनका कहना था कि हर हाल में 10 महीने के भीतर उत्पादन शुरू करा दिया जाये। इतना ही नहीं प्लांट में पानी की जरूरत पूरा करने के लिए इलाहाबाद व रामपुर (करछना) के बीच और सिरसा में एसटीपी लगाए जाएं। जिससे राज्य का विकास काफी तेजी से होगा।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra