श्रीलंकाई टीम की कमान संभालने के लिए श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी जेरोम जयारत्ने को टीम के नए कोच के रूप में नियुक्‍त किया गया है। जिससे अब वह वेस्ट इंडीज़ के साथ अक्टूबर-नवंबर में होने वाली सीरीज़ में टीम की कमान संभालेंगे। बताते चलें कि टीम के पूर्व कोच अट्टापट्टू ने पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था।


कोचिंग की ट्रेनिंग लीजानकारी के मुताबिक श्रीलंकाई टीम के कोच अट्टापट्टू के इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा पद अब भर गया है। अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी जेरोम जयारत्ने को टीम का नया अंतरिम कोच बनाया है। कहा जा रहा है कि 49 साल के जयारत्ने को फ़र्स्ट क्लास मैच का अच्छा अनुभव है। वह श्रीलंका के मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह जब मैदान पर उतरते थे तो सामने वाली विरोधी टीम के लिए अक्सर भारी पड़ते थे। सबसे खास बात तो यह है कि जयरत्ने ने कोचिंग की ट्रेनिंग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से ली है। इसके साथ ही उन्हें कोचिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। ऐसे में कहा जा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनका चयन इस पद के लिए किया है।कोच के रूप में सक्रिय
वहीं सूत्रों की मानें तो जयारत्ने के श्रीलंका क्रिकेट एकेडमी के कोच रहते समय पुल थरांगा, चमिरा कपुगेंदरा, दिलरूवन परेरा और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ियों ने सफलता पाई। ऐसे में अब जयारत्ने वेस्ट इंडीज़ के साथ अक्टूबर-नवंबर में होने वाले सीरीज़ में टीम के कोच के रूप में सक्रिय रहेंगे। गौरतलब है कि श्रीलंका के पूर्व अट्टापट्टू ने पाकिस्तान और भारत के ख़िलाफ़ हुई श्रीलंका की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके लिए उन्होंने ने अपना इस्तीफा दे दिया था। 2011 से टीम के बल्लेबाज़ी कोच रहे अट्टापट्टू मुख्य कोच अप्रैल 2014 में बने।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra