kanpur@inext.co.in

KANPUR: वैकल्पिक प्लॉट के एक मामले को लेकर हाईकोर्ट ने केडीए वीसी व सेक्रेटरी को तलब कर लिया है. इससे केडीए में अफरातफरी मची हुई है. केडीए में दिनभर ऑफिसर इस केस को लेकर माथापच्ची करते रहे. केडीए सोर्सेज के मुताबिक रिट दाखिल करने वाले का नाम ज्ञानी गज्जन सिंह है. मामला क्9म्भ् के करीब का बताया जा रहा है. गज्जन सिंह को पनकी के ब्लॉक डी में प्लॉट नम्बर फ्ब् एलॉट हुआ था पर उसे कब्जा नहीं मिल सका. न ही केडीए ने उसे वैकल्पिक प्लॉट दिया. वह लंबे समय केडीए, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स के चक्कर लगाता रहा. कोई राहत न मिलने पर उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

फ्राइडे को हाईकोर्ट में सुनवाई

इस मामले में फ्राइडे को हाईकोर्ट में सुनवाई है. केडीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवमानना का मामला है. हाईकोर्ट ने वीसी और सेक्रेटरी को उपस्थित होने का निर्देश दिया है. उधर, हाईकोर्ट में निराला नगर के एक मामले की सुनवाई को लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सरबत अली भी तैयारी करते रहे.

Posted By: Manoj Khare