Complete lockdown in country:19 मार्च को कोरोना के खिलाफ भारत की जंग की बड़ी शुरुआत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित किया था। आज पीएम मोदी ने अपने संदेश में घोषणा की है कि 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है यह लॉकडाउन 21 दिनों तक चलेगा।

Complete Lockdown in country: PM Modi Speech Live on Coronavirus: देश भर में जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद भी लगातार कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे पीएम भी परेशान हैं। पीएम मोदी ने आज के अपने राष्ट्र के नाम संदेश में 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम ने कहा है कि अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन तक चलेगा।

आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा,
पूरे देश में,
आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020

हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020

- कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है - PM

- कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी- PM

इसलिए
मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं,
वहीं रहें।

अभी के हालात को देखते हुए,
देश में ये लॉकडाउन
21 दिन का होगा: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020- सोचिए, पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। ये और भी भयावह है कि दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे: PM
- साथियों, यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए: PM
- उपाय क्या है, विकल्प क्या है? साथियों, कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए: PM

आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020- अब कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए, देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आज 15 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है: PM
- इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी: PM

मुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।

21 दिन का लॉकडाउन,
लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona

— PMO India (@PMOIndia) March 24, 2020 Posted By: Chandramohan Mishra