भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर्फ देश ही नहीं बल्‍िक पूरी दुनिया में फैंस है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर मोदी सबसे ज्‍यादा पंसद किए जाने वाले विश्‍व के तीसरे नेता हैं. वहीं बीजेपी की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भी इस साइट पर अपना परचम लहराने में कामयाब हुई हैं. वह दुनिया में सबसे ज्‍यादा फालो की जाने वाली विदेश मंत्री बन चुकी हैं.


मोदी को काफी सर्च किया जाताइन दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वाराज की फॉलोवर संख्या आसामन छू रही है. इसका खुलासा हाल ही में ट्विप्लोमेसी स्टडी 2015 में 24 मार्च तक के आकंड़ों में हुआ है. इस साल की ट्विप्लोमेसी स्टडी में भारत के प्रधानमंत्री मोदी विश्व के तीसरे लोकप्रिय नेताओं में शामिल हो चुके हैं. जिससे साफ है कि मोदी सिर्फ देश में ही नहीं दुनिया में भी काफी पसंद किए जाते हैं. वर्तमान में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर मोदी को काफी सर्च किया जाता है. मोदी से पहले इस सूची में दो नाम है जिनमे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पोप फांसिस हैं. जिसमें बराक ओबामा की फॉलोवर संख्या 5,69,33,515 है, वहीं पोप फ्रांसिस के 1,95,80,910 फॉलोवर सामने आए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,09,02,510 फॉलोवर पाए गए हैं.


सुषमा की भी फॉलोवर संख्या

वहीं बीजेपी की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भी फॉलोवर संख्या काफी हैं. सुषमा भी पूरी दुनिया में सर्च किए जाने वाले विदेश मंत्रियों की सूची में सबसे ऊपर हैं. जिससे साफ है कि सुषमा को भी पूरी दुनिया में लोग काफी पसंद करते हैं. सुषमा की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर फालोवर संख्या में संयुक्त अरब अमीरात और तुर्की के विदेश मंत्री भी पीछे छूट गए हैं. ट्विप्लोमेसी स्टडी के मुताबिक ट्वीटर पर सुषमा को करीब 24,28,228 लोग फॉलो करते हैं. वहीं उनके बाद फालोवर संख्या रखने वाले  में संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन जायद 16,08,831 में हैं. इसके अलावा तुर्की के मेवलुत कावुसोग्लु भी तुर्की के मेवलुत कावुसोग्लु फालोवर की संख्या रखने वाले विदेश मंत्री हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh