प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समय समय पर संसदीय दल की बैठक के दौरान अपने सांसदो की क्‍लास ले लिया करते है। ऐसा ही कुछ मंगलवार को संसदीय दल की बैठक के घटित हुआ जब प्रधानमंत्री ने सांसदो की क्‍लास लगा ली और उनके संसदीय क्षेत्र के बारे में पूछा लिया। प्रधानमंत्री ने सांसदों ने पूछा कि आप लोग गांवों में जाते हो। प्रधानमंत्री ने पूछा कि आप लोग सरकार की योजनाओं को आम जनता के बीच ले जा रहे हो या नहीं। अगर आप नहीं ले जाओगे तो सरकार की योजनाओं की जनता को कैसे जानकारी होगी।


जनता को कौन बताएगा सरकार की योजनाएंप्रधानमंत्री ने एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 3 करोड़ 18 लाख नए गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक से भी तीन करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। क्या आप लोगों ने इसे जनता को बताया। जब तक आप बताइएगा नहीं तो जनता को कैसे पता चलेगा की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है।सरकार के कार्यों की जनता को सही जानकारी दीजिएपूर्ववर्त्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार अपनी योजनाओं का ढिंढोरा पिटती थी। आप लोग कम से कम सही काम की जानकारी तो दें लोगों को। प्रधानमंत्री ने सांसदों ने सीधा सवाल पूछा कि ऊर्जा उत्सव मनाने की बात हुई थी क्या आप लोंगों ने इसकी जानकारी दी जनता को। किस किस ने अपने संसदीय क्षेत्र में मनाया ऊर्जा उत्सव
प्रधानमंत्री ने सांसदों से पूछा कि किस-किस सांसद ने अपने क्षेत्र में ऊर्जा उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि अगर आप लोग ही जनता को सरकार के काम के बारे में नहीं बताएंगे तो कौन बताएगा। संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने पार्टी सांसदों को अगस्ता डील पर पार्टी के रूख के बारे में ब्रीफ किया।

Posted By: Prabha Punj Mishra