प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 9 हाईवे परियोजनाओं की नींव रखी। इन परियोजनाओं की लागत 14258 करोड़ रुपये की है। साथ ही उन्होंने राज्य में ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेश सेवाओं का भी उद्घाटन किया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के काम की गति और उनकी मात्रा अभूतपूर्व है। 2014 से पहले की अपेक्षा बिहार में बहुत तेजी से आधारभूत परियोजनाओं पर काम हो रहा है।बिहार में पांच गुना ज्यादा खर्च हुआ धनइन पर पांच गुना से ज्यादा धन खर्च किया गया है और उस समय से दोगुना से भी ज्यादा काम हो रहा है। पीएम ने कहा कि कृषि सुधारों को लेकर संसद में 21वीं सदी को ध्यान में रखकर बिल पास किए गए हैं।कानून किसानों के हित में, नुकसान नहींउनका कहना था कि वे सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि ये कानून न तो किसानों के खिलाफ हैं और न इनसे कृषि मंडियां खत्म होंगी। यानी जैसा पहले सरकारी खरीद होती रही थी वैसा ही चलता रहेगा।एमएसपी पर सरकारी खरीद जारी रहेगी
पीएम ने कहा कि अध्यादेश लाने से कई राज्यों में किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त हुआ है। साथ ही पीएम ने किसानों को यह भी आश्वासन दिया कि उनकी उपज को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदती रहेगी जैसा पहले से होता आ रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh