प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। 9 से 12 फरवरी तक प्रधानमंत्री फलस्तीन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की यात्रा करेंगे। रवाना होने से पूर्व उन्होंने कहा कि खाड़ी और पश्चिम एशिया क्षेत्र भारत के विदेशी संबंधों में प्राथमिकता पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य इस क्षेत्र के साथ संबंधों को और मजबूत बनाना है।


पश्चिम एशिया की उनकी 5वीं यात्राप्रधानमंत्री ने कहा कि 2015 के बाद से खाड़ी और पश्चिम एशिया क्षेत्र की यह उनकी 5वीं यात्रा है। भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली फलस्तीन यात्रा बताते हुए मोदी ने कहा कि वह राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बातचीत का इंतजार कर रहे हैं।जार्डन के रास्ते फलस्तीन पहुंचेंगे मोदीउन्होंने फलस्तीन के लोगों और वहां के विकास के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई। प्रधानमंत्री की फलस्तीन यात्रा 10 फरवरी से शुरू होगी। वह जार्डन के रास्ते फलस्तीन पहुंचेंगे। 10-11 फरवरी को प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर और 11-12 फरवरी को ओमान की यात्रा पर होंगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh