आज समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के नाती का तिलक समारोह है. ऐसे में इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंच चुके हैं. नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर मुलायम सिंह व अखिलेश यादव ने उनका जोरदारी से स्‍वागत किया. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ पहुंचे हैं. इसके अलावा लालू प्रसाद यादव भी तिलक लेकर पूरे परिवार और रिश्तेदारों के काफिले के साथ कल ही सैफई पहुंच गए. तेज और राजलक्ष्मी की शादी 26 फरवरी को दिल्ली में होगी.

'बिहारपुरम' में ठहरे लालू
मुलायम के पोते और यूपी सीएम अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप की शादी आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी से हो रही है. इस दौरान कल लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी राजलक्ष्मी का तिलक लेकर पूरे परिवार और रिश्तेदारों के काफिले के साथ सैफई पहुंच गए हैं. आज वह तेज प्रताप का तिलग करेंगे. इस मौके पर सैफई में लालू का स्वागत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने किया. इस मौके पर आज पूरा सैफई सज कर तैयार है. स्वयं तिलक की तैयारियों पर खुद सपा मुखिया मुलायम नजर रखें हैं. सूत्रों की माने तो इस समारोह में डेढ़ से दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है. मोदी के अलावा कई और राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड स्टार्स भी आज सैफई पहुंच रहे हैं. वहीं लड़की पक्ष के लोगों को ठहराने के लिए टेंटवालों ने यहां एक खास कॉलोनी बनाई है, जिसे 'बिहारपुरम' नाम दिया गया है.

सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी
वहीं आज इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की वजह से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकन्नी हैं. जिस जगह यह तिलक समारोह होगा, वहां की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. इसके साथ ही वायुसेना के जवान और पायलट भी सैफई पहुंच चुके हैं. वे भी पूरी तरह से अलर्ट हैं. सैफई सहित आसपास के सभी इलाकों में स्निफर डॉग की मदद से जांच की जा रही है. इसके अलावा सूत्रों से मिल रही खबर से मुताबिक मेहमानों की सुरक्षा भी बढ़ाई गयी है. इसके लिए 8 एसपी, 15 एएसपी, 35 डीएसपी, 61 थाना प्रभारी, 11 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ लगायी है. इसके अलावा  300 सब-इंस्पेक्टर, 1400 सिपाही, 8 अपर जिला मजिस्ट्रेट, 10 उप जिला मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं. जो पूरी तरह से सक्रिय हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh