महाराष्‍ट्र के बीड में पीएम मोदी ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि वे लोग 60 दिनों का हिसाब मांग रहे हैं जिन्‍होंने 60 सालों का कभी हिसाब नही दिया. प्रधानमंत्री की स्‍पीच का ज्यादातर हिस्‍सा महाराष्‍ट्र के विकास और दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के ऊपर केंद्रित रहा.


कांग्रेस और एनसीपी हैं भ्रष्ट्राचारीमोदी ने कांग्रेस और एनसीपी के ऊपर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों का गोत्र एक ही है, दोनों ने अपने निजी कारणों से अलग-अलग दुकानें खोल ली हैं. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि बहुत हो चुका अब देश को और तबाही मंजूर नही है, आज मैं गोपीनाथ मुंडे के नाम पर वोट मांगने आया हुं. वीर शिवाजी की धरती पर आया हुं
मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में रैली की जगह से जुड़े महानुभाव का नाम लेते हुए कहा कि मैं वीर शिवाजी की भूमि पर आया हुं. वीर शिवाजी के साथ छोटे-छोटे लोग थे. मैं आपके पास आया हुं क्योंकि हमारे साथ छोटे-छोटे दल हैं और बीड से स्पष्ट बहुमत मांगने आया हुं. भाषण में आए लोगों ने कहा कि मोदी साहब आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं. इसके बाद मोदी ने कहा कि गोपीनाथ मुंडे उनके अनन्य मित्र थे और सभी लोग जोर से भारत माता की जय का नारा लगाइए. इतना तेज लगाइए कि आवाज गोपीनाथ मुंडे तक पहुंच जाए. गोपीनाथ होते तो मैं ना आता


मोदी ने कहा कि मेरा और गोपीनाथ का साथ 20 सालों का रहा है और वह गरीबों का कल्याण करने वाले नेता थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर गोपीनाथ मुंडे आज जिंदा होते मुझे यहां आने की जरूरत नही पड़ती. यह विशाल जनसागर गोपीनाथ मुंडे की तपस्या का फल है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra